Jan 03, 2025
Akriti Pandey
कौन हैं ट्रंप की बहूरानी लारा? जो बन चुकी हैं ससुर का बायां हाथ
लारा ट्रंप अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बहू है।
आपको बता दे कि,
फ्लोरिडा सीनेटर बनने की दौड़ से लारा ट्रंप ने खुद को अलग कर दिया हैं।
लारा का कहना है कि बहुत सारे लोगों से विचार विमर्श के बाद लारा ने अपने नाम को हटाने का फैसला किया है।
लारा ने ये भी बताया है कि उनके पास एक बड़ी घोषणा है जिसे वह जनवरी में साझा करने के लिए बहुत उत्साहित है।
ऐसा भी कहा जा रहा है कि लारा ट्रंप रिपब्लिकन सीनेटर मार्को रुबियो की जगह ले सकती हैं।
लारा ट्रंप एक अमेरिकी टेलीविजन निर्माता, अभियान सलाहकार और पूर्व टेलीविजन होस्ट भी रह चूकी है।
बता दे कि लारा अपने पति एरिक ट्रम्प और बहनोई डॉन जूनियर के साथ, चुनाव से पहले रिपब्लिकन उम्मीदवार के लिए शीर्ष अभियान प्रतिनिधि के रूप में उभरी थी।
आपको बता दे कि, उन्हें मार्च में RNC का सह-अध्यक्ष चुना गया था, जिससे पार्टी पर उनके ससुर का प्रभाव और मजबूत हुआ।
ये भी देखें
शरीर के किस अंग में शराब का असर रहता है सबसे ज्यादा लम्बे समय तक?
क्या सर्दी में अंडा खाने से आपको मार सकता है लकवा? चलिए जानते हैं
मौत आने से पहले यमराज दे देते है आपको ये संकेत
इस मां के श्राप ने बना दिया था कर्ण को कमजोर नहीं तो महाभारत में जीत थी पक्की