A view of the sea

किसे मिलेगी अतुल सुभाष के बेटे की कस्टडी? हो गया फैसला

इंजिनियर अतुल सुभाष के चार वर्षीय बेटे की कस्टडी को लेकर कई सप्ताह से चल रहा है।

पत्नी निकिता सिंघानिया ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उनका बेटा हरियाणा के फरीदाबाद के एक बोर्डिंग स्कूल में है और निकिता के वकील ने कहा कि बच्चे को बेंगलुरु ले जाया जाएगा।

बता दें कि, 34 वर्षीय अतुल सुभाष ने दिसंबर में आत्महत्या कर ली थी और आत्महत्या करने से पहले अतुल ने 90 मिनट का वीडियो बनाकर और 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा था।

इसी बीच यह जानकारी सामने आ रही है कि, अतुल की मां अंजू देवी ने अपने पोते की कस्टडी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

निकिता के वकील ने न्यायमूर्ति  से कहा कि, “हम बच्चे को बेंगलुरु ले जाएंगे। हमने लड़के को स्कूल से निकाल दिया है। जमानत की शर्तों को पूरा करने के लिए मां को बेंगलुरु में ही रहना होगा।

तो दूसरी तरफ अंजू देवी का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने अदालत से कहा कि दादी होने के नाते उन्हें बच्चे की कस्टडी दी जानी चाहिए।

जानकारी के अनुसार,इस मामले की अगली सुनवाई अब 20 जनवरी को होगी।

ये भी देखें