Dec 14, 2024
भारत और बांग्लादेश में से किसकी आर्मी है ज्यादा ताकतवर
Shubham Srivastava
भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्ते अपने सबसे निचले स्तर
पर हैं।
वहां पर लगातार हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है।
भारत ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर अपनी नाराजगी भी दर्ज करवाई है।
वहीं बांग्लादेश में भारत को लेकर आक्रोष काफी बढ़ गया है।
चलिए जानते हैं कि दोनों देशों में से किसकी सैना ज्यादा ता
कतवर है।
ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स में भारत की सेना चौथे नंबर पर है, वहीं
बांग्लादेश 37वें नंबर पर है।
भारत के पास कुल 51,37,550 जवान हैं, वहीं बांग्लादेश की सेना में लगभग 6,963,000 सैनिक शामिल हैं
।
हथियारों की बात करें तो भारत के पास 4,614 लड़ाकू टैंक, 151,248 बख्तरबंद गाड़ियां और 140 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टलरी हैं।
बांग्लादेश के पास 320 टैंक, 13,100 बख्तरबंद गाड़ियां और 27 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टलरी मौजूद हैं।
ये भी देखें
अपने घर के दक्षिण दिशा में भूलकर भी ना रखें ये चीजें,हो सकता है भारी नुकसान
भारत और बांग्लादेश में से किसकी आर्मी है ज्यादा ताकतवर
शरीफा खाने से मिलेंगे जबरदस्त फायदे, बहुत से बीमारियों से रहेंगे दूर
कौन हैं अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी? जानें इनकी नेटवर्थ