A view of the sea

गाय का कच्चा दूध क्यो पी रहे अमेरिकन, सरकार परेशान

अमेर‍िका में अचानक गाय के कच्‍चे दूध की डिमांड बढ़ गई है। क्‍योंक‍ि सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है क‍ि गाय के कच्‍चे दूध से बर्ड फ्लू का संक्रमण ठीक हो रहा है।

ऐसा दावा करने वालों में मशहूर इंफ्लूएंसर भी शामिल हैं। इसके बाद लोग भर-भर के कच्‍चा दूध खरीद रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह खूब ट्रेंड कर रहा है।

अमेर‍िका में इन दिनों बर्ड फ्लू का संक्रमण फैल रहा है। लोग इतना घबरा गए हैं क‍ि बचने के ल‍िए तरह-तरह के घरेलू नुस्‍खे तलाश रहे हैं। 

इसी बीच टिकटॉक, फेसबुक पर कुछ इंफ्लूएंसर ने वीडियो डाल दिए क‍ि गाय के कच्‍चे दूध से बर्ड फ्लू का संक्रमण ठीक हो रहा है। 

सीडीसी ने कहा क‍ि गाय के कच्‍चा दूध का सेवन बिल्‍कुल न करें। क्‍योंक‍ि इसे पास्चुरीकृत नहीं किया गया है।

पास्चुरीकृत ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें दूध को काफी गर्म करके, तुरंत ठंडा किया जाता है, जिससे उसमें मौजूद बैक्‍टीरिया मर जाते हैं। लेकिन इस चेतावनी का उल्‍टा असर हुआ। 

लोग और भी ज्‍यादा गाय का दूध पीने लगे हैं। कैलिफोर्निया की एक फर्म ने कहा, हमें ऐसे लोगों के कॉल आ रहे हैं, जो वायरस से संक्रमित कच्‍चे दूध की मांग कर रहे हैं। उन्‍हें लगता है क‍ि वायरस वाला दूध पीने से उनका इम्‍यूनिटी सिस्‍टम मजबूत होगा।

ऐसे दिखता था धरती का सबसे अमीर आदमी

ये भी देखें