A view of the sea

रमजान में क्यों खाएं जाते है खजूर

रमजान को मुस्लिम समुदाय का सबसे पाक महीना माना जाता है

इस महीने में हर मुस्लिम रोजा रखता है और अल्लाह पाक की इबादत करता है

आपको बता दे रमजान में कोई भी रोजेदार बिना खजूर के इफ्तार नहीं करता है

यही वजह है इस्लामी मान्यताओं के अनुसार रोजा और खजूर के बीच खास कनेक्शन होता है

पहले के समय में अल्लाह के रसूल भी रमजान में इफ्तार करते थे और वह भी इफ्तार में खजूर को इस्तेमाल करते थे

जानकारी के लिए बता दें खजूर शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है

यही वजह है कि परंपरा के अनुसार हर रोजेदार आज भी इफ्तार में खजूर को जरूर शामिल करते हैं

भारत में खजूर का उत्पादन मांग के अनुसार ना के बराबर होता है। इसीलिए इसे इराक, ईरान, सऊदी अरब और मिस्र जैसे देश से आयात किया जाता है

ये भी देखें