A view of the sea

हंसिका मोटवानी ने क्यों बदला अपना धर्म ?

हंसिका मोटवानी से हम सभी की बचपन की यादें जुड़ी हैं। क्योंकि एक्ट्रेस ने 90 के दशक में 'शाका लाका बूम बूम' में एक्‍ट‍िंग करियर की शुरुआत की।

9 अगस्‍त 1991 को पैदा हुईं हंसिका अब 33 साल की हैं। और अब मुख्‍य रूप से तमिल और तेलुगू फिल्‍मों में काम करती हैं। 

एक्ट्रेस ने 4 दिसंबर 2022 को बिजनसमैन बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया से शादी की है। बता दें की वह एक सिंधी हिंदू परिवार में जन्मी है।

साल 2007 में 15 साल की उम्र में हंसिका ने पुरी जगन्‍नाथ की फिल्‍म 'देसमुदुरु' से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्‍यू किया। 

मुंबई के पोद्दार इंटरनेशनल स्‍कूल से पढ़ाई करने वाली हंसिका ने फिल्‍मों में एंट्री की। और फिर तीन साल बाद 2010 में उन्‍होंने अपना धर्म बदल लिया है।

हंसिका ने बताया कि उन्‍होंने हिंदू धर्म को छोड़ बौद्ध धर्म अपना ल‍िया है। वह सर्वधर्म का सम्‍मान करती हैं 

एक्ट्रेस का कहना है की, 'मेरे लिए तनाव दूर करने का सबसे अच्छा तरीका 'नाम म्योहो रेंगे क्यो' मंत्रजाप है, क्योंकि मैं बौद्ध धर्म का दृढ़ता से पालन करती हूं।'

एक्‍ट्रेस ने कहा, 'जाप से मुझे पर्सनली और प्रोफेशनली बहुत मदद मिली है।'

बता दें इस मंत्र का अर्थ है- कमल सूत्र के रहस्यवादी नियम के प्रति संपूर्ण समर्पण

क्या है हिंदी में बोतल का नाम?

ये भी देखें