मोनालिसा के होंठ बनाने में 12 साल क्यों लगे?
लियोनार्डो द विंची की बनाई मोना लिसा दुनिया की सबसे चर्चित पेंटिंगों में से एक है. रोजाना लाखों लोग इस पेंटिंग को देखने पेरिस के लूव्र म्यूजियम जाते हैं.
दिलचस्प बात है कि मोना लिसा के केवल होंठ बनाने में लियोनार्डो दा विंची ने 12 साल लगा दिए थे.
इटली में जन्मे लियोनार्डो दा विंची ने 1503 में मोना लिसा पेंटिंग बनानी शुरू की थी. 14 सालों बाद 1517 में यह बन कर तैयार हुई. कहा यह भी जाता है कि लियोनार्डो दा विंची ने इस तस्वीर को पूरा नहीं बनाया था.
1519 में उनकी मौत के बाद उनके सहयोगियों ने इसे पूरा किया.
मोना लिसा में इतना समय क्यों लगा? इस पर कुछ लोग कहते हैं कि दा विंची एक साथ कई काम किया करते थे.
दा विंची को शुरू करने, रोकने और फिर से शुरू करने और काम अधूरा छोड़ने और एक ही समय में कई काम करने के लिए जाना जाता था.
वह चित्रकार के अलावा मूर्तिकार, वास्तुशिल्पी, संगीतज्ञ, इंजीनियर और वैज्ञानिक भी थे.