A view of the sea

मुस्लिम कट्टरपंथियों ने कैद से क्यों छोड़ीं 3 महिलाएं

हमास ने 3 इजरायली बंधकों के नामों की घोषणा की है, जिन्हें वह रविवार को रिहा करेगा।

इजरायली के PM बेंजामिन नेतन्याहू का कहना  था कि जब तक बंधकों के नाम नहीं मिल जाते, तब तक युद्धविराम नहीं होगा।

बता दे कि,रिहा होने वाले बंधक महिलाएं हैं, जिनके नाम रोमी गोनेन (24), डोरोन स्टीनब्रेचर (31) और एमिली दमारी (31) हैं।

ये तीनों  471 दिनों से हमास की हिरासत में हैं और इनके परिवार वाले इनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

तो आइए जानते हैं रिहा होने वाले इन बंधकों के बारे में।

डोरोन स्टीनब्रेचर डोरोन स्टीनब्रेचर कफ़र गाजा से हैं। वह पशु चिकित्सा नर्स हैं, जो बचपन से ही जानवरों की देखभाल किया करती थी। पिछले ही साल, हमास ने 2 अन्य अपहृत महिलाओं के साथ उनका वीडियो भी जारी किया था।

रोमी गोनेन रोमी गोनेन कफर वद्रिम में रहती हैं। 7 अक्टूबर 2023 को जब हमास ने हमला किया, तब वह नोवा फेस्टिवल में थी, जहाँ से उसका अपहरण कर लिया गया था।

एमिली दामारी एमिली दामारी कफ़र अज़ा में रहने वाली एक ब्रिटिश नागरिक हैं।उनका व्यवहार सभी के साथ दोस्ताना है।7 अक्टूबर को वह अपने घर में थी, जहां से उसका अपहरण कर लिया गया।

ये भी देखें