अमावस्या से पहले कब्र से क्यों गायब हो गईं मुर्दों की खोपड़ियां, काला जादू या कुछ और?
तेलंगाना के हनुमाकोंडा में पिछले कुछ दिनों से कब्रिस्तान में दफनाए गए शवों की खोपड़ियां चोरी हो रही थीं।
एक चोर इन खोपड़ियों को चुरा रहा था। उसने पुलिस को बताया कि वह इन खोपड़ियों का कहां और किस लिए इस्तेमाल करता है।
चोर ने बताया, यहां पर यह प्रथा है कि मरने के बाद शव के मुंह में सोना डाल दिया जाता है। फिर शव को दफना दिया जाता है।
'मैं खोपड़ियां चुराता था ताकि खोपड़ियों के मुंह से वह सोना निकाल सकूं। फिर उन्हें बेचकर जो पैसे मिलते थे उससे अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।'
चोर को इस शर्त पर छोड़ दिया गया कि वह दोबारा ऐसा नहीं करेगा। यह मामला भीमाराम कब्रिस्तान का है। चोरियां भी रात में हो रही थीं।
अमावस्या की रात को कुछ स्थानीय लोगों ने चोर को उसे पकड़ लिया, चोर की बुरी तरह पिटाई की गई। फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। इसके बाद चोर ने पुलिस को पूरी सच्चाई बता दी।