A view of the sea

   क्यों दिखते है सपने में मृत      रिश्तेदार? देते है ये बड़ा                  संकेत! 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में दिखने वाली हर चीज किसी न किसी बात का संकेत देती है।

इन संकेतों को समझकर हम अशुभ प्रभावों से बच सकते हैं।

अगर सपने में मृत रिश्तेदार दिखाई दें, तो यह भी कई बातों का संकेत हो सकता है।

सपने तीन तरह के होते हैं: पहला, जिनसे हमारा मानसिक संबंध हो; दूसरा, जिनका कोई अस्तित्व नहीं होता; और तीसरा, जिनमें महापुरुष नजर आएं।

बहुत से सपने आते हैं, लेकिन परिवार के मृत सगे-संबंधियों का सपने में दिखना जीवन के सुख-दुख से जुड़ा नहीं होता।

यह चिंता की बात नहीं है, बल्कि यह सामान्य अनुभव हो सकता है।

मर चुके सगे-संबंधियों के प्रति नाम जप, दान पुण्य आदि करना चाहिए।

अगर लगता है कि मृत सगे-संबंधी कष्ट में हैं, तो उनके निमित्त भागवत का संस्कृत में अनुष्ठान कराना चाहिए।

गऊ माता और ब्राह्मण को भोजन आदि कराना भी उचित माना जाता है।

ये भी देखें