क्यों पतले होने के बाद भारतीयों के पेट पर चढ़ी होती है चर्भी?
भारत के लोगों में एक अजीब सी परोशानी देखने को मिल रही है कि पतले होने के बाद भी उनका पेट बाहर को निकला हुआ है।
अक्सर आपने लोगों को देखा होगा की उनके हाथ और पैर काफी पतले है लेकिन तब भी उनका पेट निकला हुआ है।
भारतीयों के पेट निकलने की इस समस्या को साइंटिफिक भाषा में एशियन इंडियन फीनोटाइप कहते है।
एशियन इंडियन फीनोटाइप हमारी बॉडी में मौजूद जीन्स की वजह से होता है और इसी जेनेटिक बॉडी क्वॉलिटी ने हमें पहले जीवित रहने में मदद की है।
प्राचीन काल में लोगों को भुखमरी जैसी कई परेशानीयां का सामना करना पड़ता था, कभी सूखे की वजह से तो कभी फसल खराब होने की वजह से जिसकी वजह से लंबे समय तक खाना नसीब नही होता था।
तब हमारी बॉडी को पता चला की कभी ऐसा हो सकता है की हमे खाना नसीब ना हो तो हमारे जीन्स ने एनर्ची सेविंग ऑन कर लिया।
हमारे जीन्स हमारी बॉडी में पेट के पास फैट को स्टोर करके रखती है और अगर कभी भुखमरी जैसी समस्या आती है तो वो उस एनर्जी से हमें जिंदा रखती है।