Apr 28, 2024
Shalu Mishra
शादी के बाद महिलाएं क्यों पहनती हैं पांव में बिछिया
सिंदूर, मंगलसूत्र, माथे की बिंदी, चूड़ियां और पांव में बिछिया पहन कर महिला की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं।
चलिए जानते हैं कि महिलाएं बिछिया क्यों पहनती हैं और इसके क्या लाभ हैं
सनातन धर्म में कहा गया है कि विवाहित महिलाओं का पांव की उंगलियों में बिछिया पहनना काफी लाभकारी होता है
बिछिया पहनने से विवाहित जीवन में सुख और शांति आती है
पांव में बिछिया पहनने से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं
पांव में बिछिया पहनने से जीवन में नकारात्मकता कम होती है और पारिवारिक सुख बढ़ता है
बिछिया चांदी की ही पहननी चाहिए क्योंकि चांदी चंद्रमा का कारक माना गया है
ये भी देखें
भारत का एक ऐसा राज्य जहां नहीं लगता कोई भी इनकम टैक्स
पेशाब में खून आने से हो सकती है यह बड़ी बीमारियां
किसके नाम है भारत की सबसे ज्यादा जमीन?
शराब में जो मिल जाए हरी मिर्च और नींबू तो क्या होगा इसका शरीर पर असर?