A view of the sea

मिकी माउस क्यों पहनता है हर वक्त दस्ताने

मिकी  माउस बच्चों का फेवरेट कार्टून कैरेक्टर है

Disney ने 15 मई 1928 को शॉर्ट फिल्म प्लेन क्रेज़ी के टेस्ट स्क्रीनिंग की थी

उसमें ही मिकी माउस पहली बार दिखाई दिया

मिकी माउस आमतौर पर लाल शॉर्ट्स बड़े पीले जूते और सफेद दस्ताने पहने दिखता है

कार्टून के हाथों को पीछे की बैकग्राउंड से अलग दिखाने के लिए उसे दस्ताने बनाए गए

क्रिएटर मिकी माउस को इंसानों की तरह पेश करना चाहते थे

मिकी माउस जैसे छोटे साइज  कैरेक्टर पर पांच उंगलियां बहुत ज्यादा लग रही थी इसलिए उसे सिर्फ चार उंगलियो वाले ही दस्ताने दिए गए 

ये भी देखें