May 06, 2024
Shubham Pathak
गर्मी में क्यों बढ़ जाता है मच्छर का प्रकोप
जैसे जैसे गर्मी बढ़ती है, मच्छरों की संख्या भी बढ़ती है
सर्दी में नहीं रह पाते है मच्छर सक्रिय, क्योकि तापमान के घटने से ये संख्या नहीं बढ़ा पाते है
गर्मी में मच्छरों की संख्या बढ़ने का एक कारण बढ़ा हुआ तापमान होता है जिससे उनकी प्रजनन के लिए अच्छी स्थिति बनती है
25 डिग्री सेल्सियस पर मच्छर रहते है सक्रिय, वही दूसरी तरफ 15 डिग्री सेल्सियस पर हो जाते है सुस्त
उनके काटने की ये भी एक मुख्य वज़ह हो सकती है की गर्मी में ये ज्यादा सक्रिय होते है और यह प्रजनन का समय भी होता है,
मादा मच्छर को अंडे देने के लिए प्रोटीन की जरुरत होती है जो की खून से मिलता है इसीलिए मादा मच्छर ही काटने क काम करती है
मच्छर कुछ स्थिति में आकर्षित होते है जैसे- पसीना, रोशिनी, गर्म तापमान
ये भी देखें
भारत का एक ऐसा राज्य जहां नहीं लगता कोई भी इनकम टैक्स
पेशाब में खून आने से हो सकती है यह बड़ी बीमारियां
किसके नाम है भारत की सबसे ज्यादा जमीन?
शराब में जो मिल जाए हरी मिर्च और नींबू तो क्या होगा इसका शरीर पर असर?