May 14, 2024
Divyanshi Singh
27वीं मंजिल पर क्यों रहता है अंबानी परिवार
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमिरों की लिस्ट में शामिल हैं।
इसी के साथ अंबानी परिवार के पास भारत का सबसे महंगा घर भी है।
उनके घर का नाम एंटीलिया है। जिसमें 27 मंजिल हैं।
इस घर का वैल्यू 15000 करोड़ बताया जाता है।
मुकेश अंबानी के घर को न्यूयॉर्क के मैंडेरिन ओरिएंटल होटल की तरह डिजाइन किया गया है।
इसे बनाने में लगभग 4 साल लगें थें। जिसका जिम्मा पर्किन्स एंड विल्स आर्किटेक्ट्स को दिया गया था।
एंटीलिया की बनाने में अमेरिका की आर्किटेक्ट फर्म कंपनी Hirsch Bedner Associates का अहम योगदान रहा।
एंटीलिया के निचले हिस्सों में स्पा, योगा सेंटर, आइसक्रीम पार्लर और कार पार्किंग के लिए जगह दिया गया है।
रिपोर्ट की मानें तो एंटीलिया में एकसाथ लगभग 170 कारें पार्क की जा सकती है।
वहीं टॉप के 6 फ्लोरों को अंबानी परिवार के लिए रिजर्व रखा गया है।
इसके अलावा यहां 3 हैलीपैड भी बनाए गए हैं।
ये भी देखें
किसके नाम है भारत की सबसे ज्यादा जमीन?
शराब में जो मिल जाए हरी मिर्च और नींबू तो क्या होगा इसका शरीर पर असर?
कपूर खानदान की बहू बनीं अलेखा अडवाणी, समंदर किनारे लिपलॉक कर शेयर किया वीडियो
काशी से कभी ना लाए ये चीज, नहीं तो हो जाएगा घोर अनर्थ