A view of the sea

दुल्हन शादी में मेहंदी से हाथों में क्यों लिखवाती है पति का नाम, सनातन धर्म से है गहरा नाता?

दुल्हन हाथों में मेहंदी से होने वाले पति का नाम जरूर लिखवाती है। आइए इसका कारण जानते हैं?

शादी में दुल्हन के हाथ-पैर में मेहंदी लगाने की खास परंपरा है। हिंदू धर्म में तो मेहंदी को 16 श्रृंगार में एक माना गया है।

हाथों में मेहंदी से दूल्हे का नाम लिखवाने की प्रथा लंबे समय से चली आ रही है। मान्यता है कि इससे वैवाहिक जीवन में प्रेम बना रहता है।

दूल्हन को हमेशा अपने दाएं हाथ में ही मेहंदी से दूल्हे का नाम लिखवाना चाहिए। इसका कारण यह है कि पत्नी पति की वामांगी होती है और इसके वह पति की दाईं ओर बैठती है।

शादी में दुल्हन के साथ ही दूल्हे के हाथों में भी मेहंदी लगाई जाती है और आजकल दूल्हे भी मेहंदी से हाथों में पत्नी का नाम लिखवाने लगे हैं। जो आपकी प्रेम, सामंजस्य और मजबूत रिश्ते का प्रतीक होता है।

ये भी देखें