May 06, 2024
Babli
सुबह-सुबह ही क्यों बांग देता है मुर्गा?
-आपने फिल्मों में और असल जिंदगी में देखा होगा कि मुर्गा सुबह-सुबह बांग देता है
-मुर्गों की सुबह की बांध के पीछे एक वैज्ञानिक कारण है
-दरअसल बांग देकर मुर्गा अपना क्षेत्र स्थापित करता है
-मुर्गा सुबह-सुबह भांग देकर अन्य मूर्खों को सूचित करता है की कोई भी उसके क्षेत्र में अतिक्रमण करने की कोशिश ना करें
-मुर्गा हमेशा अपने क्षेत्र के उच्च स्थान से बांध देता है ताकि आवाज दूर तक जा सके
-इंटरनल क्लॉक की खूबी की वजह से मुर्गे सूर्योदय का समय पहले ही भाप लेते हैं
मुर्गी के सुबह बांग देने के पीछे कारण यह भी बताया जाता है कि उनमें सबसे ज्यादा हार्मोनल एक्टिविटी सुबह ही होती है
ये भी देखें
भारत का एक ऐसा राज्य जहां नहीं लगता कोई भी इनकम टैक्स
पेशाब में खून आने से हो सकती है यह बड़ी बीमारियां
किसके नाम है भारत की सबसे ज्यादा जमीन?
शराब में जो मिल जाए हरी मिर्च और नींबू तो क्या होगा इसका शरीर पर असर?