A view of the sea

कोरिया में लड़के क्यों नहीं रखते दाढ़ी

कोरियन लड़के हमेशा क्लीन शेव कर के रहते है। इस वजह से उनकी तस्वीरों में दाढ़ी नही दिखती

ऐसे में कई लोगो को लगाता है कि कोरिया के लोगों को दाढ़ी नहीं आती है? इसका जवाब है कि उनके दाढ़ी आती है लेकिन न के बराबर।

इसके पीछे कई कारण होते है। जिसमें जो लोग ठंडे जगह पर रहते हैं, उनकी बॉडी पर ज्यादा बाल बनाती है।

कोरिया के लोगो में EDAR जीन की वजह से कम बाल आते है। जो की लगाता नई पीढ़ियों में ट्रांसफर होता जा रहा।

टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की बात करें तो चेहरे और दाढ़ी के बालों के विकास के लिए जिम्मेदार है, जिसकी कमी की वजह से बाल नहीं आते हैं।

इसके साथ ही कोरिया में दाढ़ी रखने को अच्छा नहीं माना जाता। 

इसको गंदगी, अशुद्ध, आलसी के तौर पर देखा जाता है।

जिस वजह से यहां लोग दाढ़ी रखना पसंद नहीं करते।

छींकने के बाद क्यों है सॉरी और गॉड ब्लेस यू बोलने का रिवाज

ये भी देखें