बद्रीनाथ में क्यों नहीं भौंकते है एक भी कुत्ते? भगवान विष्णु से कनेक्शन
चार धामों में से एक बद्रीनाथ धाम का भी नाम आता है जो कि, भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित एक प्रसिद्ध हिंदू तीर्थस्थल मे से एक है।
बद्रीनाथ हिमालय की खूबसूरती से पूरी तरह घिरा हुआ है, जो श्रद्धालुओं के साथ-साथ पर्यटकों को भी आकर्षित करता है।
बद्रीनाथ धाम के बारें में आज हमआपको ऐसे रोचक तथ्य बताएंगे जिसके बारे मे शायद ही आप जानते होंगे।
बद्रीनाथ को लेकर ऐसा कहा गया है कि बद्रीनाथ धाम में कुत्ते नहीं भौंकते हैं तो उनकी आवाज कभी सुनी जाती है जबकि, वहां पर कुत्ते रहते हैं।
पौराणिक मान्यता के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि भगवान विष्णु ने बद्रीनाथ में नारायण के रूप में अवतार लिया था और कुत्तों को श्राप दे दिया था कि वे बद्रीनाथ मे कभी भी भौंक नहीं सकते हैं।
अन्य मान्यता यह भी है कि बद्रीनाथ में कुत्ते भगवान के सेवक माने जाते हैं और उन्हें शांति से रहने का आदेश दिया गया है।
यही कारण है कि, बद्रीनाथ में कुत्ते शांति से रहते हैं और कभी भौंकते नहीं हैं। ताकि भगवान नारायण के ध्यान में किसी भी प्रकार का विघ्न न पड़े।