A view of the sea

क्यों नहीं बन पा रही HMPV की वैक्सीन? क्या यही वायरस बनेगा कलियुग के अंत की वजह

ह्यूमन मेटाप्यूमोवायरस(HMPV)से रेस्पिरेट्री सिस्टम प्रभावित होता है। इस वायरस से निमोनिया और ब्रॉन्काइटिस होने का खतरा है, इस वायरस के कई मामले सामने आ रहे हैं।

5 साल से कम उमर के बच्चे, बुजुर्ग, और कम इम्यूनिटी वाले लोगों को इस वायरस से संक्रमित होने का खतरा है ।

एचएमपीवी(HMPV) को जटिल वायरस कहा गया है, लेकिन इसकी वैक्सीन न बनने का क्या कारण हो सकता है। चलिए जानते हैं।

HMPV वायरस के कई टाइप्स हैं, इसका म्यूटेशन काफी ज्यादा होता है। यहीं कारण कि वजह से इसकी वैक्सीन बनने में कई मुश्किलें आती हैं।

HMPV वायरस का प्रोटीन बेहद ही जटिल होता हैं, यह बार-बार अपनी आकृती को बदलने में सक्षम होता है। इसी कारण से इसकी वैक्सीन बनाने में कठिनाइयां आती हैं।

एचएमपीवी(HMPV) वायरस के सामने हमारे इम्यून सिस्टम को इससे लड़ने में कई कठिनाइओं का सामना करना पड़ता है। हमारा  इम्यून सिस्टम इसको पहचान नहीं पाता , जिसकी वजह से इसे खत्म करना मुश्किल हैं।

लेकिन वैक्सीन बनाने में अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। नई तकनीकें, जैसे एमआरएनए वैक्सीन और एडवांस्ड प्रोटीन इंजीनियरिंग के जरिए वैज्ञानिक इसपर काबू पाने की कोशीश कर रहे हैं। 

भविष्य में इसके जरिए एचएमवीपी(HMPV) के खिलाफ वैक्सीन बनाने की उम्मीद है। 

ये भी देखें