A view of the sea

छींकने के बाद क्यों है सॉरी और गॉड ब्लेस यू बोलने का रिवाज

छींकना एक नेचुरल प्रोसे है। अगर आप छींकते हैं, तो ये बॉडी के लिए काफी अच्छा संकेत माना जाता है। कहा जाता है कि छींकना हेल्थ के लिए काफी अच्छा होता है।

छींकने के दौरान कई बार आपने नोटिस किया होगा कि लोग सॉरी बोलते हैं। साथ ही जिसके सामने छींका गया हो, वो सॉरी या गॉड ब्लेस यू बोलता है

हम और आप भी इसे फॉलो करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की है कि आखिर ऐसा क्यों किया जाता है

इसे बोलने का इतिहास काफी पुराना है। ऐसा कहा जाता है कि रोम में एक बीमारी होने के दौरान 'गॉड ब्लेड यू' कहने की शुरुआत हुई थी

इस बीमारी का नाम बूबोनिक प्लेग था। जब कोई व्यक्ति बूबोनिक प्लेग से ग्रसित होता था तो पोप ग्रेगरी द्वारा ऐसे व्यक्ति के छींकने पर 'गॉड ब्लेस यू' कहना शुरू किया गया

उनके अनुसार 'गॉड ब्लेस यू' कहने से पीड़ित व्यक्ति को मरने से बचाया जा सकता है। तो इसे कहना अच्छा संकेत माना जाता है

छींक रोकना काफी खतरनाक हो सकता है। ऐसा भूल से भी नहीं करना चाहिए. छींकते समय आप रुमाल का इस्तेमाल करें 

आज सुबह की TOP 10 खबरें

ये भी देखें