Best Friend Day 8 जून को हर साल मनाया जाता है।
हर किसी की लाइफ में एक Best Friend की अलग ही जगह होती है।
Best Friend ही होता है जो आपको हर काम में सपोर्ट करने के लिए हमेशा तैयार रहता है।
Best Friend उस वक्त भी साथ रहता है जब आपको कोई नहीं समझता।
Best Friend हर काम में आपकी राय लेता है जिससे आपका आत्म सम्मान बूस्ट होता है।
एक अच्छा Best Friend आपको हमेशा सही राय देगा।
अच्छा दोस्त आपका भरोसा कभी नहीं तोड़ेगा।