Jan 16, 2025
Prachi Jain
एक्टर होकर भी क्यों कहा जाता हैं सैफ अली खान को नवाब ?
आज सुबह बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान उनके घर पर चाकू से हमला किया गया।
हमलावरों ने बांद्रा में स्थित सैफ के घर में घुसकर उनको चाकू मार दिया।
यह घटना गुरुवार की सुबह करीब 2:30 बजे हुई, जब एक्टर अपनी फैमिली के साथ अपने घर में सो रहे थे।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सैफ अली खान को नवाब क्यों कहते हैं ?
दरअसल सैफ अली खान पटौदी खानदान से ताल्लुक रखते हैं। उनके पूर्वज पटौदी के नवाब हुआ करते थे।
इसी वजह से उन्हें नवाब कहा जाता है, वह पटौदी रीयासत के 10 वें नवाब हैं।
उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी के मशहूर क्रिकेटर थे और उनकी मां शर्मिला टैगोर एक मशहूर अभिनेत्री है।
ये भी देखें
बालों को दोगुना तेजी से बढ़ाने वाले इस उपाय को देख डॉक्टरों की भी हुई बोलती बंद
कलयुग के इस हसीन जानवर को मिला है अमरता का वरदान, तड़पा-तड़पा कर लेता है इंसान की जान
थायराइड को जड़ से चूस कर बाहर निकाल फेकेंगी इस पेड़ की 21 पत्तियां
क्यों नहीं होती एक ही गोत्र में शादी? हकीकत जान उड़ जाएंगे होश!