A view of the sea

हमारे खून का रंग  लाल ही क्यों होता है?

हमारे खून का रंग नीला, हरा या पीला क्यों नहीं होता है.

एक्सपर्ट्स बताते है की हमारे खून में हीमोग्लोबिन होता है 

हीमोग्लोबिन लाल रंग का आयरनयुक्त प्रोटीन है, जिससे ब्लड रेड हो जाता है.

हीमोग्लोबिन एक प्रोटीन होता है, जो शरीर के लिए जरूरी है.

इसका काम फेफड़ों से ऑक्सीजन लेकर कोशिकाओं तक पहुंचाना  है 

शरीर को काम करने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है. 

हीमोग्लोबिन प्रोटीन हेम्स नाम की उपइकाइयों से बना  होता  है 

ये भी देखें