Feb 24, 2023
Priyambada Yadav
क्या सेल्फी अक्षय कुमार की डूबती नैया को पार लगा पाएगी
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ शुक्रवार यानी आज 24 फरवरी को रिलीज हो रही है
सेंसर बोर्ड ने ‘सेल्फी’ में बिना किसी कट के U/A सर्टिफिकेट दे दिया है
इस फिल्म की कहानी एक सुपरस्टार और सुपरफैन के बिच टक्कर की है। जो की 150 करोड़ में बनी है, और आज देशभर में 2,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है
फिल्म सेल्फी की पर्दे पर टोटल रनटाइम 147 मिनट है
ये भी देखें
आपको ठंड में गर्माहट देंगी ये 6 नॉन-अल्कोहलिक बियर
शराब ही नहीं इन चीजों के नशे में भी चूर रहती थीं तवायफ
शराब पीने से शरीर का ये अंग हो जाता है सबसे जल्दी खराब
शरीर छोड़ने के बाद कहां जाती है आत्मा? गरुड़ पुराण में छुपा है इसका रहस्य