अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्‍म ‘सेल्‍फी’ शुक्रवार यानी आज 24 फरवरी को रिलीज हो रही है

सेंसर बोर्ड ने ‘सेल्‍फी’ में बिना किसी कट के U/A सर्टिफिकेट दे दिया है

इस फिल्म की कहानी एक सुपरस्‍टार और सुपरफैन के बिच टक्‍कर की है। जो की 150 करोड़ में बनी है, और आज देशभर में 2,000 स्क्रीन्‍स पर रिलीज हो रही है

फिल्म सेल्फी की पर्दे पर टोटल रनटाइम 147 मिनट है

ये भी देखें