क्या भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी? इस दिन हो सकता है फैसला!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। जो अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेला जाएगा
BCCI के सचिव जय शाह पहले ही कह चुके हैं कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी
BCCI ने कहा कि भारत सरकार ने मंजूरी के बाद ही टीम पाकिस्तान जा सकती है। लेकिन इसकी संभावना भी न के बराबर है
हालांकि, 19 से 22 जुलाई के बीच कोलंबो में आईसीसी की बैठक होनी है, जिसमें जय शाह और पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी भी हिस्सा लेंगे
इस बैठक में जय शाह और नकवी के बीच भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे को लेकर बातचीत होना लगभग तय है। इसके बाद ही कोई स्पष्ट फैसला आ सकता है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय शाह बैठक के लिए कोलंबो पहुंच चुके हैं। अगर भारत नहीं जाता है तो चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित की जा सकती है
ऐसी स्थिति में भारत अपने मैच यूएई या श्रीलंका में खेल सकता है। फिलहाल पीसीबी ने भारतीय टीम के सभी मैच लाहौर में शेड्यूल किए हैं