White House की सिक्योरिटी जान खड़े हो जाएगे आपके रोंगटे?
व्हाइट हाउस में अमेरीका के राष्ट्रपति रहते है, उनके लिए वहां की सुरक्षा बहुत कड़ी होती है।
व्हाइट हाउस में आधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद से आने-जाने वाले लोगों की पहचान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए की जाती है। इसके सेंसर किसी भी अनजान व्यक्ति को पहचानकर तुरंत अलर्ट भेजता हैं।
वहां शार्पशूटर्स (स्नाइपर्स) हमेशा तयार रहते है और मिसाइलों से सुरक्षा भी की जाती है ।
राष्ट्रपति के लिए एक सिक्रेट बंकर भी होता जो उन्हें किसी भी हमले से बचने की सुरक्षा देता है। बंकर में किचन, बाथरीम, वीआईपी रूम और बुलेटप्रूफ गाड़ीयों जैसी सुविधाएं मिलती है।
इसका इंटीरियर स्टेनलेस स्टील से बना है और इसकी दिवारे काफी मजबूत है।
व्हाइट हाउस में हर समय सुरक्षाकर्मी तैनात रहते है, अगर कोई मिसाइल से हमला करता है तो उसे नष्च करने के लिए उनके सुरक्षा विमान हमेशा तयार रहते है।
व्हाइट हाउस के अंदर कई गुप्ट सुरंगे है जो ब्लेयर हाउस और कैपिटल हिल तक जाने में काम आती है।