A view of the sea

महिला को है अजीबोगरीब शौक!

इंग्लैंड की रहने वाली एक सीनियर सिटीजन महिला को घूमना-फिरना बहुत पसंद था।

उसने अपनी सबसे बड़ी जिम्मेदारी यानी अपना घर बेच दिया और जो पैसे इकट्ठे किए, उनसे दुनिया घूमने निकल पड़ी।

रिपोर्ट के मुताबिक, 61 साल की लिन स्टीफेंसन नॉटिंघमशायर के कार्लटन की रहने वाली हैं।

जब उन्होंने घूमना-फिरना शुरू किया, तो उन्होंने रुककर नहीं देखा और कुल 167 देशों की यात्रा की।

अब लिन इंस्टाग्राम पर अपनी यात्राओं से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट करती रहती हैं।

उनका मानना है कि अब वह दूसरों को भी घूमने के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने सऊदी अरब से शुरुआत की।

इसके बाद वह नेपाल, भूटान, थाईलैंड, इराक, अफगानिस्तान, दक्षिण कोरिया, पाकिस्तान और ताइवान की यात्रा कर चुकी हैं।

ये भी देखें