ब्राजील की 31 वर्षीय जेनिफर पैम्प्लोना अमेरिकी मॉडल किम कार्दशियन की बहुत बड़ी फैन हैं।
उन्होंने न सिर्फ किम की तरह कपड़े पहनने का फैसला किया, बल्कि खुद भी किम की तरह दिखने का फैसला किया।
इसके लिए उन्होंने 4 करोड़ रुपये खर्च किए। जेनिफर ने 12 साल में 40 से ज्यादा सर्जरी करवाईं।
इसके लिए उन्होंने 4 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए। उनकी पहली सर्जरी 2010 में हुई थी, तब उनकी उम्र 17 साल थी।
जेनिफर ने बट इम्प्लांट, होठों, गालों और नाक पर फैट इंजेक्शन लगवाए।
इतनी सारी सर्जरी करवाने के बाद लोग उन्हें किम की हमशक्ल कहने लगे। जेनिफर को लगा कि उन्होंने अपनी पहचान खो दी है।
उन्होंने इस्तांबुल में एक डॉक्टर से दोबारा नाक, फैट रिमूवल और चेहरे की सर्जरी करवाई, ताकि वह अलग दिख सकें।