इंग्लैंड की रहने वाली टिया ब्रैडबरी जब पांच महीने की गर्भवती थी।
तब उसे लगातार सिरदर्द और आंखों में 'झपकन' जैसी समस्या हो रही थी।
डॉक्टरों ने इसे माइग्रेन बताकर नजरअंदाज कर दिया।
यह समस्या तब गंभीर हो गई जब टिया की बाईं आंख की रोशनी पूरी तरह चली गई।
टिया ने बार-बार डॉक्टरों से मिन्नतें कीं और एमआरआई स्कैन कराने पर जोर दिया।
जांच में पता चला कि उसके ब्रेन में 3 सेंटीमीटर का ट्यूमर है, जो बाईं आंख की नस पर दबाव डाल रहा था।
टिया ने कहा कि सबसे डरावनी बात यह थी कि मुझे लगा कि मैं अपनी बेटी और परिवार को छोड़कर चली जाऊंगी।