बहुत कम लोग जनते हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी कहां है।
भारत में ही है दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी
वो यूनिवर्सिटी IGNOU है।
इसमें 35 से 40 लाख स्टूडेंट्स के एक्टिव इनरोलमेंट हैं।
1985 में IGNOU की शुरुआत 2 करोड़ रुपये से हुई थी।
इसके विभिन्न देशों में कई संस्थानों में 15 फील्ड ऑफिस हैं।
ये 226 विषय और 21 फैकल्टी प्रदान करती है।
इसके 15 देशों में 21 ओवरसीज सेंटर हैं।
कुत्तों के लिए दुनिया की पहली एयरलाइन