यामी की फिल्म चोर निकल के भाग ने आरआरआर को छोड़ पिछें, ओटीटी पर नबंर 1 पर आई यामी
फेयरनेस क्रीम से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली यामी गौतम ने अपनी एक्टिंग के दम पर अपने लिए एक अलग मुकाम तय कर लिया है। लगातार आ रही फिल्म जो हिट लिस्ट में शामिल होती जा रही है और अब एक बार फिर यामी की फिल्म चोर निकल के भागा ने नया रिकॉर्ड बना दिया हैं। जिसे जान कर हर कोई हैरान हैं।
चोर निकल के भागा आरआरआर से निकली आगे
यामी गौतम की फिल्म चोर निकल के भागा आर आर आर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आगे निकल चुकी है। अब यामी गौतम की फिल्म चोर निकल के भागा सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन चुकी है।
साथ ही यामी की पिछली फिल्म अ थर्सडे भी ओटीटी प्लेटफार्म पर दूसरे नंबर पर देखे जाने वाली सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी थी और अब यामी ने इससे भी ऊंचा खिताब अपने नाम कर लिया हैं।
चोर निकल के भागा ने पाई सक्सेस
चोर निकल के भागा ने अपने ओपनिंग वीक में 11.7 मिलियन घंटे की व्यू कमा लिए थे और अब तक फिल्म ने 69 मिलियन वॉच घंटे को कमा लिया है। वही बता दे कि फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ दो ही हफ्ते हुए हैं और इसमें ही फिल्म ने आरआरआर का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं।
यामी गौतम चढ़ रही है बुलंदियां
चोर निकल के भागा की सक्सेस के बाद यह बोलना गलत नहीं होगा कि यामी गौतम अपने करियर की पिक पर है। जिसमें लगातार उनकी फिल्में हिट साबित हो रही है। चाहे वह अ थर्सडे, खोया, दसवी और अब चोर निकल के भागा यह सभी फिल्में लोगों के दिलों पर राज कर चुकी हैं।
यामी की अगली फिल्म
यामी अब जल्द ही धूम धाम में नजर आएंगी। जिसमें उनके साथ प्रतीक गांधी होंगे। वही वो ओएमजी 2 में अक्षय कुमार के साथ भी स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।