A view of the sea

प्रदूषण से आप भी है घरों में बंद, इन पिल्म और सीरीज में दिखगा राजधानी से भी जहरीली हवा

इन दिनों भारत की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में पसरे वायु प्रदूषण से लोगों की बुरी हालत हो गई है। वहीं वायु प्रदूषण पर कुछ ऐसी फिल्में और वेब सीरीज हैं, जिसमें दिल्ली से भी जहरीली हवा दिखाई गई है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और जैकी भगनानी की शॉट फिल्म कार्बन को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं। इस फिल्म में खतरनाक प्रदूर्षण दिखाया गया है।

'ब्लैक नाइट एक कोरियन वेब सीरीज है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इसमें दिखाया गया है कि कैसे प्रदूर्षण की वजह से पृथ्वी की हालत इतनी खराब हो जाती है कि बिना ऑक्सीजन सिलेंडर मास्क के जिंदा रहना मुश्किल है।

'डार्क वाटर्स' एक अमिरिकन थ्रिलर फिल्म है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से पूरा शहर प्रदूर्षण के चपेट में आ जाता है और लोगों का सांस लेना तक दूशवार हो जाता है।

Extrapolatations इसी साल मार्च में रिलीज हुई है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से क्लाइमेट चेंज के कारण पूरे पृथ्वी का नुकसान होता है।

इंटरस्टेलर को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। धूल आंधी की वजह से किस तरह से पूरी धरती बर्बाद हो जाती है।

ये भी देखें