कुछ ऐसा ही अमेरिका के एक शहर में हुआ है, जहां 117 साल पुराने कानून को खत्म कर दिया गया है।
शुक्रवार को अमेरिका के न्यूयॉर्क में कोर्ट ने 100 साल से भी पुराने एक कानून को खत्म कर दिया है।
जिसके बाद जीवनसाथी को धोखा देना अब अपराध नहीं रहेगा।
एडल्ट्री यानी अपने पार्टनर के अलावा किसी और से संबंध बनाने को लेकर कई सालों से बहस चल रही थी।
इस बात पर बार-बार चर्चा होती थी कि एडल्ट्री को अपराध की श्रेणी में रखा जाए या नहीं।
अब आखिरकार 117 साल पुराने कानून को खत्म करके एडल्ट्री को अपराध की श्रेणी से हटा दिया गया है।
यह कानून उस समय बनाया गया था जब पति या पत्नी की धोखेबाजी को साबित करना ही कानूनी तलाक पाने का एकमात्र तरीका था।
इस कानून का मकसद देश में तलाक की संख्या को कम करना था।