Nov 16, 2024
Blood Sugar को इस काली चटनी से फौरन कर सकेंगे कंट्रोल
Shubham Srivastava
आज के समय में बुजुर्ग और युवा दोनों ही डायबिटीज के शि
कार हो रहे हैं।
डायबिटीज होने का एक कारण खराब जीवनशैली और खानपान भी है।
इसी लिए ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए खानपा
न और जीवनशैली अच्छी होनी चाहिए।
ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए स्पेशल काली चटनी के बारे में बताते हैं।
अलसी की चटनी ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखेगी।
इसे बनाने के लिए भुनी हुई अलसी का पाउडर, 1-2
हरी मिर्च, नींबू का रस, 1 कटा हुआ प्याज चाहिए होगा।
इसके बाद अलसी का पाउडर में हरी मिर्च, नींबू का रस, बारीक कटा प्याज और थोड़ा सा पानी डालकर अच्छी
तरह मिलाना है।
ये भी देखें
ये 5 हिंदू राजा थे सबसे ताकतवर, थर-थर कांपते थे मुगल
Blood Sugar को इस काली चटनी से फौरन कर सकेंगे कंट्रोल
दुनिया से गायब हो गए थे 2 टन से भारी ऊनी गैंडे? वजह जान हो जाएंगे परेशान
किन हालातों में होता है एक तवायफ का आखिरी मुजरा?