अगर आपकी की भी ट्रिप प्लानिंग पैसों के चक्कर में Postpone होती रहती है, तो यहां जाने एक ऐसी डेस्टिनेशन, जिसका महज 5 से 7 हजार में ले सकते हैं यहां घूमने का मजा।
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बसी एक जगह है मुक्तेश्वर। नैनीताल से लगभग 51 किमी, हल्द्वानी से 72 किमी और दिल्ली से लगभग 343 किमी का सफर तय करके जगह पहुंच सकते हैं।
एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए बेस्ट अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं, तो उसके लिए भी मुक्तेश्वर बेस्ट है। यहां आकर आप रॉक क्लाइम्बिंग और रैपलिंग का मजा ले सकते हैं।
चौली की जाली मुक्तेश्वर आएं, तो चौली की जाली जरूर जाएं। नेचर लवर्स के लिए चौली की जाली मुक्तेश्वर में रॉक क्लाइंबिंग और रैपलिंग का एक्सपीरियंस करने के लिए फेमस है।
शीतला शीतला मुक्तेश्वर एक शानदार हिल स्टेशन है, जो पर्यटकों के बीच अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है। ये जगह भी पहाड़ियों से घिरा हुआ है। ट्रैकिंग और बर्ड वॉचिंग के लिए ये परफेक्ट जगह है।
मुक्तेश्वर मंदिर यहां आएं, तो मुक्तेश्व मंदिर में मथ्था टेकना न भूलें। भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर बहुत खास है। माना जाता है कि इसका निर्माण पांडवों ने अपने अज्ञातवास के दौरान किया था।
भालू गढ़ वॉटरफॉल मुक्तेश्व का भालू गढ़ वॉटरफॉल भी कुछ देर सुकून से बिताने के लिेए परफेक्ट है। यहां तक पहुंचने के लिए भी ट्रैकिंग करनी पड़ती है, जिस वजह से कम ही लोग यहां तक पहुंच पाते हैं।
कब जाएं? गर्मियों में यहां जाना बेस्ट रहेगा। सर्दियों में यहां बर्फ पड़ती है, तो कई बार वैसा एन्ज़ॉय नहीं कर पाते, जिसकी दरकरार रहती है।
कैसे पहुंचे? सड़क मार्ग से: दिल्ली से मुक्तेश्वर पहुंचने के लिए टैक्सी और बस दोनों के ऑप्शन मौजूद हैं।
रेल मार्ग द्वारा: मुक्तेश्वर पहुंचने के लिए दिल्ली से ट्रेनें भी अवेलेबल हैं। आप ट्रेन से काठगोदाम जा सकते हैं, वहां से कैब या टैक्सी बुक कर सकते हैं।