A view of the sea

यहां किराए पर मिलते है बॉयफ्रेंड! इम्प्रेस करने के लिए करते हैं ऐसे काम

ये बॉयफ्रेंड भले ही किराए पर हों, लेकिन घरवालों को इम्प्रेस करने में इनका कोई सानी नहीं है।

रिपोर्ट के मुताबिक, वियतनाम में लोगों के पास शादी करने का वक्त नहीं है और वो किराए पर पार्टनर ले रहे हैं।

इस मामले में लड़कियां आगे हैं। माता-पिता के दबाव और करियर बनाने के चलते वो किराए के बॉयफ्रेंड का ऑप्शन चुन रही हैं।

किराए पर मिलने वाले बॉयफ्रेंड में वो सारी खूबियां होती हैं, जो परिवार अपने दामाद में चाहता है।

खाना बनाने से लेकर बातचीत करने तक हर काम में ये एकदम माहिर होते हैं।

इस तरह का बॉयफ्रेंड पाने के लिए आपको बस पैसे खर्च करने होंगे।

अगर आप सिर्फ डेट पर जाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए 10-20 डॉलर यानी 800-1700 रुपये खर्च करने होंगे।

अगर आप उन्हें अपने परिवार से मिलवाना चाहते हैं तो आपको करीब 10 लाख वियतनामी डोंग यानी 3400 रुपए खर्च करने होंगे।

ये भी देखें