May 04, 2024
Shalu Mishra
इन तरीकों से अपने पापों से पा सकते हैं मुक्ति
हिंसा को हिंदू धर्म में सबसे बड़े पापों में से एक माना जाता है
इंसान हो या जानवर, किसी के साथ गलत व्यवहार करना पाप होता है
हिंसा बेईमानी करना, किसी को धोखा देना इन सभी अधर्म को करने से बचेंको हिंदू धर्म में सबसे बड़े पापों में से एक माना जाता है
गरीबों की मदद करें, जरूरतमदों की सहायता करें
दूसरों से ईर्ष्या न करें, दूसरों की खुशी में अपना सुख ढूंढे
मोह माया के जाल से निकल कर वास्तविकता को अपनाएं
आध्यात्म में आस्था रखें
ये भी देखें
भारत का एक ऐसा राज्य जहां नहीं लगता कोई भी इनकम टैक्स
पेशाब में खून आने से हो सकती है यह बड़ी बीमारियां
किसके नाम है भारत की सबसे ज्यादा जमीन?
शराब में जो मिल जाए हरी मिर्च और नींबू तो क्या होगा इसका शरीर पर असर?