Oct 11, 2023
Simran Singh
अमिताभ के यह 10 फेमस डायलॉग सुनकर आता है जोश
हम जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है
(कालिया)
मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता
(दीवार)
डॉन का इंतजार तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है, लेकिन डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है
(डॉन)
रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह
(शहंशाह)
आज मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है, तुम्हारे पास क्या है (दीवार)
आई कैन टॉक इंग्लिश, आई कैन वॉक इंग्लिश, आई कैन लाफ इंग्लिश, बिकॉज इंग्लिश इस ए वेरी फनी लैंग्वेज
(नमक हलाल)
मूछें हों तो नत्थूलाल जी जैसी हो वरना न हों
(शराबी)
तुम्हारा नाम क्या है बसंती? (शोले)
मर्द को दर्द नहीं होता
(मर्द)
आज इतनी भी मयस्सर नहीं मयखाने में, जितनी हम छोड़ दिया करते थे पैमाने में
(शराबी)
ये भी देखें
भारत से दूर इस देश में हिंदी को मानते है राजभाषा
क्या शिवलिंग पर चढ़ा हुआ जल पीना चाहिए या नहीं क्या होता है सही तरीका?
किस समय चाय पीना शरीर की कर सकता है बद से बदतर हालत?
कोरोना की सटीक भविष्यवाणी करने वाले ने 2025 पर ये क्या कह दिया?