सोशल मीडिया आज लोगों के जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। इसके बिना जिंदगी अधूरी लगती है।
लोग इसके इतने आदि बन चुके हैं, ऑफिस हो, घर हो, मेट्रो या फिर कहीं और।
ऐसे में एक शख्स ने काम के दौरान फेसबुक खोलने पर नकेल कसने के लिए गजब जुगाड़ भिड़ाया है। शख्स ने एक ऐसी लड़की को हायर किया है, जो केवल थप्पड़ मारने का काम करती है।
भारतीय-अमेरिकी कारोबारी ने अपने यहां एक महिला को केवल इसलिए नौकरी पर रखा है, ताकि वो काम के बीच फेसबुक खोलने पर थप्पड़ मारे।
कंपनी के मालिक का नाम मनीष सेठी और जिस महिला को थप्पड़ मारने के लिए नौकरी पर रखा गया है उसका नाम कारा है।
मनीष सेठी का कहना है कि कारा जब भी उनके साथ होती है तो उनका काम अच्छा होता है।
सेठी ने बताया कि आमतौर पर काम की प्रोडक्टिविटी 35-40 प्रतिशत के आस पास होती थी। लेकिन, जब से इस महिला को हायर किया गया है प्रोडक्टिविटी 98 फीसद तक चली गई है।
थप्पड़ मारने के लिए महिला को सेठी 8 डॉलर प्रति घंटे के हिसाब से सैलरी देते हैं।
नौ साल पहले मनीष सेठी ने अपने ब्लॉग के जरिए लोगों को यह जानकारी दी थी कि उन्होंने एक महिला को नौकरी पर रखा है जो उन्हें थप्पड़ मारती है।