कल यानी की 30 मार्च को नवरात्रि का आखरी दिन यानी कि नवमी है। इस दिन मां दुर्गा की आराधना की जाती है और कन्याओं को भोजन खिलाया जाता है। वैसे तो अष्टमी को भी कन्या भोज कराया जाता है लेकिन नवमी की मान्यता थोड़ी ज्यादा है। ऐसे में यह जानना अति आवश्यक है कि माता की पसंदीदा भोग कौन से हैं जिन्हें कन्या भोज में अर्पित कर पुण्य कमाया जा सकता हैं।