होटल के कमरे में इन सामानों पर है आपका हक, जिन्हें चोरी नहीं माना जाएगा

पांच या तीन सितारा होटल में ठहरने वालों को होटल की ओर से कई चीजें कॉम्पलीमेंट्री दी जाती हैं।

ये यात्री की सुविधा के लिए होती हैं, साथ ही ये सिर्फ एक बार इस्तेमाल के लिए होती हैं।

इन चीजों में तौलिया, चप्पल, शैंपू, साबुन, बॉडी वॉश, टूथ पेस्ट, ब्रश, टॉयलेट पेपर, बॉडी लोशन, लॉन्ड्री बैग आदि शामिल हैं।

इन सबके बाद कमरे में कई और चीजें रखी जाती हैं, इनमें टीवी, हेयर ड्रायर, स्टीम मग, कॉफी मशीन, पेंट्री आदि जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं।

ऐसे में यह समझना आपकी जिम्मेदारी है कि आप यहां से क्या ले जा सकते हैं।

आइए जानते हैं कि होटल से कौन सी चीजें आप अपने घर ला सकते हैं।

आप होटल से टूथब्रश, साबुन, कंघी आदि ले जा सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर आप कमरे के फ्रिज में रखी चीजें जैसे चॉकलेट और बीयर आदि का भुगतान करते हैं तो आप उन्हें भी ले जा सकते हैं।

लेकिन अगर आप हैंगर, आयरन, सजावटी सामान, पेंटिंग, तौलिया, मग, डोर मैट या तकिया, बेडशीट, आयरन आदि कोई भी ऐसा सामान ले जाते हैं तो आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

आप अपने साथ लॉन्ड्री बैग और कपड़े से बने दोबारा इस्तेमाल होने वाले जूते भी ले जा सकते हैं।