May 25, 2024
Sailesh Chandra
अपना लें नीम करोली बाबा के ये गुरुमंत्र, हमेशा रहेंगे खुश
बाबा नीम करोली हनुमान जी के परम भक्त कहे जाते हैं
विदेशों तक बाबा नीम करोली का भक्त हैं
बाबा नीम करोली का कैची धाम भक्तों में काफी प्रसिद्ध है
बाबा ने भक्तों को जीवन जीने के कई गुण सिखाएं हैं
बाबा ने लोगों को तरक्की के लिए एक गुरु मंत्र दिया है
उन्होंने बताया कि लोगों को भूतकाल को ध्यान में रखकर भविष्य के बारे में प्लान करना चाहिए
जिससे की वो जीवन में हमेशा सफलता प्राप्त करेगा
साथ ही उन्होंने बताया है कि अपने कर्मों को अच्छा रखें
क्योंकि कर्म ही सुख-दुख का वजह बनता है
यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। इंडिया न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी देखें
समुंद्र मंथन से निकले वो 14 रत्न जिनके लिए स्वयं भगवान को भी आना पड़ा था धरती पर
खाने के तुरंत बाद इन दो चीजों के सेवन से शरीर को मिलेंगे गजब के फायदे
अपने इन 5 हरकतों से मूर्ख इंसान छोड़ ही देते है अपने निशान,ऐसे करे पहचान
शिलाजीत के नुकसान जानकर आप दंग रह जाएंगे