A view of the sea

अपना लें नीम करोली बाबा के ये गुरुमंत्र, हमेशा रहेंगे खुश

बाबा नीम करोली हनुमान जी के परम भक्त कहे जाते हैं

विदेशों तक बाबा नीम करोली का भक्त हैं

बाबा नीम करोली का कैची धाम भक्तों में काफी प्रसिद्ध है

बाबा ने भक्तों को जीवन जीने के कई गुण सिखाएं हैं

बाबा ने लोगों को तरक्की के लिए एक गुरु मंत्र दिया है

उन्होंने बताया कि लोगों को भूतकाल को ध्यान में रखकर भविष्य के बारे में प्लान करना चाहिए

जिससे की वो जीवन में हमेशा सफलता प्राप्त करेगा

साथ ही उन्होंने बताया है कि अपने कर्मों को अच्छा रखें

क्योंकि कर्म ही सुख-दुख का वजह बनता है

यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। इंडिया न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी देखें