A view of the sea

किताब पढ़ने के फायदे देख चौक जाएंगे आप, स्ट्रेस भी होता है दूर

ऐसा कहा जाता है कि किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती है

इसको पढ़ने मात्र से इंसान का स्ट्रेस दूर भागता है साथ ही ज्ञान में भी वृद्धि होती है।

किताब पढ़ने से दिमाग में क्रिएटिव इमेज बनती हैं, जिससे व्यक्ति स्ट्रेस से डील करना सीख लेता है।

 किताबें पढ़ना एक तरह की माइंड एक्सरसाइज भी होती है।

इससे  मेंटल हेल्थ के साथ मेमोरी भी स्ट्रॉन्ग होती है।

किताबें पढ़ने से क्रिएटिविटी भी बढ़ती है

ये भी देखें