A view of the sea

दिल्ली की मोमो मार्केट में मिलते हैं बेस्ट मोमोज, देखकर मुंह में आ जाएगा पानी

मोमो मार्केट में आपको मोमोज की एक बड़ी वैरायटी मिलेगी। वेज मोमोज, चिकन मोमोज, पनीर मोमोज से लेकर सूजी और चॉकलेट के मोमोज तक  यहां हर किसी के स्वाद के लिए कुछ न कुछ।

आप भी मोमोज का स्वाद चखना चाहते हैं, तो यह मार्केट दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित है। यहां आने के लिए आपको नजदीकी मेट्रो स्टेशन भीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन पड़ेगा।

1987 में नॉर्थ ईस्ट से कुछ व्यापारी दिल्ली आए और चाणक्यपुरी में अपनी मोमोज की दुकानें शुरू की। उस समय दिल्ली में मोमोज का चलन नहीं था और यह एक नया अनुभव था।

दिल्ली में मोमोज की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए उस समय वर्तमान में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने इस मार्केट का नाम मोमोज मार्केट रख दिया था।

ये भी देखें