A view of the sea

अघोरियो का यह सच जानकर खडे़ हो जाएगे आपके रोंगटे

वैसे तो लोग अघोरियों के बारे में यह जानते हैं कि इनके पास इंसानी खोपड़ी यानी नरमुंड होता है, जिसे 'कापालिका' कहा जाता है।

अघोरीयों का जीवन और रहन-सहन रहस्यों से भरा पड़ा है, जिसके बारे में लोगों को अक्सर नहीं पता होता।

अघोरीयों का जीवन जितना रहस्यों से भरा है उतना ही उतना ही विचित्र भी है, इनकी कई बातें बेहद भयानक होती है। तो चलिए जानते है उनकी कुछ रहस्यमय बातें।

इनके बारे में कहा जाता है कि इनकी साधना और तंत्र विद्या सब रात के अंधेरे में किया जाता है।

इनका जीवन मनुष्य के शवों के बीना अधूरा होता है, अघोरी जलती हुई चिता पर अपने भोजन को पकाते है।

यह लोग चिता की भस्म को अपने शरीर के ऊपर लगाते है, यह ना तो किसी से मांगते है और न ही किली से दक्षिणा लेते है।

अघोरी माता काली और भगवान शिव के भैरव अवतार को अपना गुरू मानते है और उनकी पूजा करते है।

ये भी देखें