Mar 03, 2023
Priyambada Yadav
छाछ पीने से मिलेंगे चमत्कारी फायदे, आज ही करे शुरू
गर्मियों का मौसम आ चुका है और सर्दी ने हमें अलविदा कह दिया है
अब लोगों को हमेशा कुछ ठंडा पीने की तलब लगी रहेगी ऐसे में एक ग्लास ठंडी छाछ किसी अमृत से कम नहीं है
छाछ अपने आप में ही काफी सेहतमंद पदार्थ है।
छाछ को और भी स्वास्थ्य प्रियें बनाने के लिए इसमें भुना जीरा पाउडर, काला नमक, सूखी अदरक जैसे मसाले मिलाए जा सकते हैं।
आंत संबंधित इलाज के लिए आयुर्वेद में हजारों वर्ष से छाछ का उपयोग किया जा रहा है
छाछ को लंच या डिनर के बाद पीने से पाचन में सुधार होता है
एसिडिटी में छाछ पिने से राहत मिलती है
छाछ पिने से रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती हैं।
Also Read
ये भी देखें
आपको ठंड में गर्माहट देंगी ये 6 नॉन-अल्कोहलिक बियर
शराब ही नहीं इन चीजों के नशे में भी चूर रहती थीं तवायफ
शराब पीने से शरीर का ये अंग हो जाता है सबसे जल्दी खराब
शरीर छोड़ने के बाद कहां जाती है आत्मा? गरुड़ पुराण में छुपा है इसका रहस्य