A view of the sea

यहां कब्र पर रोने के लिए देने होंगे पैसे!

न्यूयॉर्क पोस्ट की वेबसाइट के मुताबिक, ब्रिटेन के शहर स्टोक-ऑन-ट्रेंट में एक कब्रिस्तान है।

जिसका नाम गार्डन ऑफ रिमेंबरेंस है। इस कब्रिस्तान के प्रशासन ने एक अजीब नियम बनाया है।

प्रशासन ने लोगों के लिए VIP पास जारी किए हैं।

जिसे लेने के बाद लोग अपने रिश्तेदारों की कब्र पर जाकर आंसू बहा सकते हैं।

जिसे यह पास नहीं मिलेगा, वह सिर्फ ऑफिस टाइम में ही कब्रिस्तान जा सकता है।

कब्रिस्तान के बाहर लगे नोटिस में लिखा है कि जनवरी 2025 से इस साइट को इलेक्ट्रिक गेट से कवर कर दिया जाएगा।

साइट के सामने लगा गेट तय समय पर अपने आप खुलेगा और बंद होगा। कब्रिस्तान में एंट्री VIP पास की मदद से होगी।

ये VIP पास 532 और 1064 रुपये के होंगे, जिससे आप कब्रिस्तान के अंदर अलग-अलग जगहों पर जा सकेंगे।

ये भी देखें