A view of the sea

अघोरियों के साथ मुर्दों की बातें सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें

अघोरीयों का जीवन आम इंसानोे के मुकाबले कई रहस्यों से भरा हुआ है। इनके बारे में लोगों को काफी कम जानकारी होती है।

यह लोग भगवान शिव और मां काली की साधना करते है और अपना पूरा डीवन चिताओं के बीच बिताते है।

अघोरी अपने गले में नरमुंड की माला को पहनते है इसलिए उन्हें कापालिका भी कहते है।

लेकिन क्या आपको पता है कि अघोरी मुर्दो से भी बात करते है, तो चलिए जानते है कि वो शव से क्या बात करते है।

माना जाता है कि अघोरी अक्सर मुर्दों से कर्म और मोक्ष की बात करते है ।

दरअसल, अघोरी की तंत्र साधना का असर ऐसा होता है कि उन्हें उसका जवाब भी सुनाई देता है।

अघोरी अक्सर चिताओं से भक्ति, मोक्ष और सांसारिक मोह को छोड़ने की सीख देते है।

अघोरी अक्सर चिताओं से भक्ति, मोक्ष और सांसारिक मोह को छोड़ने की सीख देते है। वह लोग अपने शरीर पर हमेशा चिता की राख लगाकर रखते है।

ये भी देखें