भारतीय सिनेमा की 70 और 80 के दशक की खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान को उस दौर में ऐसा कौन होगा जो उन्हें जानता नहीं होगा।

अपने दौर में जीनत ने बोल्ड अवतार से बड़े पर्दे पर तहलका मचा, हर किसी को अपना दीवाना बना रखा था।

जीनत ने 70 और 80 के दशक में एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन फिल्में बॉलीवुड में की हैं, जिससे उनके फैंस अपनी चहेती एक्ट्रेस की फिल्मों का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते थे।

बता दें जीनत ने 1970 में मिस एशिया पैसिफिक इटरनेशनल पेजेंट का खिताब अपने नाम कर, काफी अर्से से बड़े पर्दे से दूरी बना ली थी।

लेकिन हाल ही में जीनत अमान ने 71 साल की उम्र में सोशल मीडिया पर एंट्री कर लिया है,जिसके बाद से जीनत के सोशल मीडिया फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं।

जीनत के फैंस उनकी फोटो पर तरह-तरह के कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर कर रहें हैं, और इस बीच जीनत का एक इंस्टा पोस्ट काफी तेजी से इंस्टाग्राम पर वायरल होने के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा पसंद किया जा रहा है।

बता दें जीनत ने 11 फरवरी को इंस्टा पर डेब्यू किया है, जिसके कुछ हफ्तों बाद ही जीनत के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 85.5K हो गए हैं।

इंस्टा पर डेब्यू करने के बाद जीनत का कहना है की वे इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल जरूरी मुद्दों को उठाने के लिए करेंगी,

जीनत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘मैं इंस्टाग्राम का इस्तेमाल जरूरी मुद्दे उठाने के लिए करूंगी।’

ये भी देखें